राज ठाकरे को ईडी का समन

 19 Aug 2019  867

संवाददाता/in24 न्यूज़.  
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे को ईडी ने समन दिया है. गौरतलब है कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने महाराष्ट्र राज ठाकरे को आईएलएंडएफएस के कथित भुगतान डिफ़ॉल्ट मामले में मनी लॉन्ड्रिंग जांच के सिलसिले में तलब किया है. मनसे प्रमुख को 22 अगस्त को मामले के जांच अधिकारी के सामने पेश होने के लिए कहा गया है. एक रिपोर्ट के अनुसार अधिकारियों का कहना है कि राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और शिवसेना नेता मनोहर जोशी के बेटे अनमेश जोशी को भी इसी मामले में तलब किया गया है. जोशी सोमवार या मंगलवार को पेश होने वाले हैं. महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने इसे राजनीतिक प्रतिशोध कहा है. पार्टी प्रवक्ता संदीप देशपांडे ने कहा कि राज ठाकरे ने इस साल की शुरुआत में लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान सनसनी मचा दी थी, जिसका लोगों पर काफी असर पड़ा और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले इसी तरह की चुनौती से बचने के लिए ईडी ने नोटिस जारी किया गया है.