23 मंत्रियों ने ली योगी सरकार में शपथ

 21 Aug 2019  832

संवाददाता/in24 न्यूज़. 

योगी सरकार में आज 23 मंत्रियों ने शपथ ली। गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार का पहला कैबिनेट विस्तार बुधवार को हुआ. इसमें 23 विधायकों को मंत्रीपद की शपथ दिलाई गई. जिनमें से 6 को कैबिनेट मंत्री, 6 को राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार और 11 को राज्यमंत्री के रूप में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने पद एवं गोपनीयता के रूप में शपथ दिलाई. कैबिनेट मंत्री बनाए गए 6 में से 4 पूर्व राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार रहे जिनका प्रमोशन किया गया. वहीं 2 नए चेहरे योगी कैबिनेट में शामिल हुए. राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार में 5 नए चेहरों को जगह दी गई है. वहीं एक राज्यमंत्री का प्रमोशन करके उन्हें राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार बनाया गया. राज्यमंत्री के रूप में 11 नए चेहरे मंत्री बनाए गए हैं. शपथ ग्रहण 11 बजे हुए. आपको बता दें कि योगी कैबिनेट में 60 से ज्यादा मंत्री नहीं हो सकते हैं. इन मंत्रियों को भी मिला लें तो अभी संख्या 60 से ऊपर हो रही है. जिससे यह माना जा सकता है कि कई मंत्रियों का इस्तीफा अभी भी हो सकता है. मंत्रियों को देखते हुए माना जा रहा है कि योगी आदित्यनाथ सरकार ने एक बैलेंस बनाने का प्रयास किया है. युवा वर्ग के साथ-साथ सभी जातियों को भी साधने का प्रयास किया गया है.