बचे-खुचे नेताओं की गिनती कर रही है कांग्रेस

 14 Sep 2019  771
संवाददाता/in24 न्यूज़।
अच्छे दिन का नारा देनेवाली पार्टी बीजेपी ने कांग्रेस के लिए बुरे दिन की शुरुआत कर दी है. गौरतलब है कि जिस तरह से और जिस संख्या में कांग्रेस छोड़कर लोग बीजेपी में शामिल होते जा रहे हैं, वहीं कांग्रेस लगातार कमज़ोर पड़ती जा रही है. 2014 में भारतीय जनता पार्टी को सत्ता गंवाने के बाद कांग्रेस पार्टी के बुरे दिन चालू हो गए. इसके बाद से लगातार सीनियर नेता पार्टी छोड़कर जा रहे हैं. इस कारण कांग्रेस पार्टी को अपने नेताओं की गिनती करने के बारे में मजबूर होना पड़ा है. पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने सभी राज्यों के पदाधिकारियों से सांसदों की गिनती बताने के निर्देश जारी किए हैं. शीर्ष नेतृत्व ने निर्देश दिया है कि साल 2004 के लोकसभा चुनाव के बाद से जितने भी चुनाव हुए हैं और उनमें जिन नेताओं ने भी सांसद का चुनाव जीता है. उनकी लिस्ट केंद्रीय नेतृत्व को भेजी जाए. इसके अलावा साल 2004 के बाद से कांग्रेस पार्टी के जितने भी राज्यसभा सांसद चुने गए हैं उनकी लिस्ट भी केंद्रीय नेतृत्व को भेजी जाए.