69 साल के हो गए पीएम मोदी

 17 Sep 2019  835

संवाददाता/in24 न्यूज़.  

भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 69 साल के हो गए. अपने जन्मदिन के मौके पर पीएम मोदी गुजरात पहुंचे, जहां उन्होंने केवड़िया में बने सरदार सरोवर बांध का जायजा लिया. पीएम मोदी ने नर्मदा नदी की पूजा भी की. बता दें कि सरदार सरोवर बांध में पहली बार जलस्तर 138 मीटर से ऊपर पहुंचा है. इस बांध का उद्घाटन साल 2017 में किया गया था, लेकिन ये पहली बार है जब गुजरात के सरदार सरोवर बांध में पानी लबालब भरा है. यहां के पुजारी वीरनची प्रसाद शास्त्री ने 101 पंडितों के साथ पीएम मोदी को नर्मदा नदी की पूजा करवाई. पीएम मोदी को दुनियाभर से जन्मदिन की शुभकामनाएं मिल रही है. गृह मंत्री अमित शाह ने भी पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई दी. उन्होंने एक ट्वीट कर लिखा, ‘’हर भारतीय के जीवन को सुगम बनाने के लिए आपका परिश्रम और संकल्प भाव हमारे लिए एक प्रेरणास्त्रोत है. एक जनप्रतिनिधि, एक कार्यकर्ता और एक देशवासी के रूप में आपके साथ राष्ट्रीय पुनर्निर्माण में भागीदार बनना सौभाग्य की बात है. ईश्वर से आपके स्वस्थ जीवन व दीर्घायु की कामना करता हूं.’’विकास के साथ-साथ भारतीय संस्कृति को और अधिक समृद्ध करने में मोदी जी का अभूतपूर्ण योगदान है। मोदी जी ने एक रिफार्मिस्ट के रूप में न सिर्फ राजनीति को नई दिशा प्रदान की बल्कि आर्थिक सुधारों के साथ-साथ दशकों से चली आ रही समस्याओं का स्थायी समाधान निकालकर सभी को गौरवान्वित किया।