रामविलास पासवान को फल विक्रेता ने ठगा

 18 Sep 2019  808

संवाददाता/in24 न्यूज़.    
बाज़ार में जिसे बेईमानी करने की आदत लग गई वह कई बार आम और ख़ास ग्राहक में फर्क नहीं समझ पाटा. ज़ाहिर है बाद में अगर उसके खिलाफ कार्रवाई हुई तब उसे अपनी गलती का अहसास होता है. गौरतलब है कि केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान तक को इसका शिकार होना पड़ गया.  फलों और सब्जियों पर कृत्रिम रंग और केमिकल मिलाकर उसे चमकीला बनाने का चलन आम बात है. इसके बाद उसे बाजारों में धड़ल्ले से बेचकर लोगों के सेहत खिलवाड़ किया जाता है, लेकिन ऐसे करने वालों पर स्थानीय प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं करता है. लेकिन जब एक केंद्रीय मंत्री ही इसका शिकार बन जाए तो फल बेचने वाले के खिलाफ एक्शन होना तय है. जब केंद्रीय मंत्री इसके शिकार हुए तो दिल्ली के मशहूर और बेहद पॉश खान मार्केट में फल बेचने वाले दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई होना ही था. केंद्रीय खाद्य मंत्री राम विलास पासवान के साथ यह घटना हुई. उन्होंने रविवार को सलाद खाने की इच्छा जताई और अपने स्टाफ से रशियन सलाद की व्यवस्था करने को कहा. मंत्री राम विलास पासवान के आदेश के बाद उनका स्टाफ रशियन सलाद बनाने के लिए जरूरी सामान और फल लाने के लिए बाजार चला गया. बाजार से सामान और फल आने के बाद स्टाफ ने रशियन सलाद बनाने की प्रक्रिया शुरू की. इस बीच केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान ने एक-एक करके सभी फलों को ठीक से धोने की हिदायत भी दे दी थी.मंत्री की हिदायत के बाद स्टाफ के लोगों ने काफी बारीकी से फल धोना शुरू किया, लेकिन जब सेब को धोने की कोशिश की गई तो वह ठीक से धुल नहीं पा रहा था. पानी से धोने पर सेब हाथ से फिसल रहा था. इसके बाद स्टाफ ने सेब को चाकू से खुरचा तो उस पर वैक्स लगा हुआ मिला. दुकानदार ने फल में बाहरी चमक लाने के लिए उस पर वैक्स लगा रखा था. फलों और सब्जियों पर कृत्रिम रंग और केमिकल के जरिए चमकीला बनाकर बाजार में ऊंचे दाम पर बेचा जाता है. फल विक्रेता अक्सर हानिकारक केमिकल और वैक्स का प्रयोग फलों की बाहरी चमक बढ़ाने के लिए करते हैं, जिसके झांसे में लोग आ जाते हैं.