कांग्रेस बनाएगी पांच करोड़ नए सदस्य

 18 Sep 2019  835

संवाददाता/in24 न्यूज़.  
आज देश में कांग्रेस अपने अस्तित्व को बचाने की लड़ाई लड़ रही है. लगातार कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में जानेवाले नेताओं की संख्या बढ़ती जा रही है. यही कारन है कि अब कांग्रेस ने ससयता अभियान चलाकर पांच करोड़ नए सदस्य बनाने के लिए कमर कस रही है. गौरतलब है कि कांग्रेस अगले महीने से एक राष्ट्रव्यापी अभियान शुरू करने की तैयारी में है, जिसके तहत पार्टी के साथ पांच करोड़ सदस्यों को जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है. इस अभियान में फर्जी सदस्यता से बचने के लिए डिजिटल प्रणाली का भी सहारा लिया जाएगा. कांग्रेस के संगठन महासचिव के. सी. वेणुगोपाल द्वारा जारी एक सर्कुलर में पार्टी नेताओं को महाराष्ट्र, हरियाणा और झारखंड को छोड़कर सभी राज्यों में सदस्यता के लिए डोर-टू-डोर अभियान शुरू करने के लिए कहा गया है. इन तीन राज्यों को फिलहाल इसलिए छोड़ा गया है, क्योंकि यहां अगले कुछ महीनों में ही चुनाव होने वाले हैं. देश की पुरानी व लंबे समय तक सबसे बड़ी पार्टी रही कांग्रेस अब फिर से उठ खड़ा होने की तैयारी में है. इसी दिशा में एक महीने पहले ही एक बार फिर से सोनिया गांधी को पार्टी की बागडोर सौंपी गई है.