बीजेपी विधायक ने रावण बनकर सीता को कहा मेरी जान

 03 Oct 2019  803

संवाददाता/in24 न्यूज़।  
नवरात्रि के दौरान देश के अलग-अलग हिस्सों में रामलीला का मंचन होने की प्रथा है. मगर उत्तराखंड में रावण ने सीता के लिए जिस संवाद का इस्तेमाल किया उसके बाद से विवाद काफी बढ़ गया है. विवाद इसलिए भी बढ़ गया है क्योंकि रावण का किरदार निभानेवाले कलाकार दरससल भारतीय जनता पार्टी के विधायक राजकुमार ठुकराल हैं. उन्होंने रामलीला में सीता का किरदार निभाने वाले पुरुष कलाकार को मेरी जान कह दिया. गौरतलब है कि उत्‍तराखंड के रुद्रपुर से बीजेपी विधायक राजकुमार ठुकराल एक बार फिर विवादों में फंस गए हैं. रविवार को वहां के इंदिरा कॉलोनी में रामलीला का आयोजन किया गया था. इसमें बीजेपी विधायक रावण की भूमिका निभा रहे थे. इस दौरान उन्‍होंने सीता माता को 'मेरी जान' कह दिया. इसके बाद विवाद गरमा गया है. बीजेपी विधायक ठुकराल का यह वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया है. रामलीला में उस वक्त का मंचन हो रहा था, जब रावण साधु का वेेश धारण कर मां सीता से भिक्षा लेने पहुंचते हैं. मंचन के दौरान बीजेपी विधायक साधु का वेष धारण कर सीता मां से भिक्षा लेने पहुंचे. वहां पहुंंचकर उन्‍होंने सीता मां बने लड़के से कहा कि आप बहुत जवान दिख रही हैं. आपको देखने से ऐसा प्रतीत हो रहा है कि आप कहीं की राजकुमारी हैं.इसके बाद सीता बने युवक ने जवाब दिया, "जी हां भगवन.. मेरा नाम सीता है." सीता बने युवक के इतना कहते ही रावण बने बीजेपी विधायक ने कहा, "सीता, मेरी जान." बीजेपी विधायक के इतना कहते ही रामलीला का मंचन देख रहे मौजूद दर्शक हंस पड़े. वहीं दूसरी तरफ बीजेपी विधायक के इस बयान पर विवाद हो गया. रामलीला के आयोजकों ने इस पर आपत्ति जताई. हालांकि जब विवाद बढ़ा तो बीजेपी विधायक ने अपनी सफाई दी. उन्होंने कहा कि उन्‍होंने सीता को 'मेरी जान' कहा था, लेकिन यह उनकी डायलॉग पटकथा का हिस्‍सा था.