नाराज़ निरुपम ने खोली कांग्रेस की पोल

 04 Oct 2019  773

संवाददाता/in24 न्यूज़.
मुंबई कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष संजय निरुपम कांग्रेस से इतने ज़्यादा नाराज़ हैं कि उन्होंने कांग्रेस की कार्य पद्धति पर सवाल खड़े करते हुए पार्टी की पोल खोलकर रख दी है. गौरतलब है कि कांग्रेस नेता संजय निरुपम महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अपने पसंद के उम्मीदवारों को टिकट न मिलने से नाराज चल रहे हैं. इसी के चलते उन्होंने चुनाव प्रचार में हिस्सा लेने से भी इनकार कर दिया है. इस बीच उन्होंने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की जिसमें उन्होंने पार्टी आलाकमान पर जमकर निशाना साधा.उन्होंने पार्टी आलाकमान पर निशाना साधते हुए कहा, दिल्ली में बैठे लोगों की समझ में कमी है. उन्होंने योग्य लोगों के साथ न्याय नहीं किया. महाराष्ट्र कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने वर्सोवा सीट से अपने उम्मीदवार को टिकट नहीं दिए जाने पर भी सवाल उठाए और दावा किया कि वह सही प्रत्याशी को टिकट देने के लिए कह रहे थे. उन्होंने खुद को चुनाव प्रचार अभियान से अलग रखने का ऐलान करते हुए कहा कि कुछ सीटों को छोड़ दें तो कांग्रेस उम्मीदवारों की जमानत जब्त होगी. इसी के साथ उन्होंने ये भी कहा कि 'चमचागिरी' कांग्रेस को बर्बाद कर देगी. इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस के महाराष्ट्र प्रभारी मलिल्कार्जुन खड्गे पर भी जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि खड्गे ने उनके उम्मीदवारों से बात नहीं की. निरुपम ने कहा कांग्रेस का पूरा मॉडल ही दोषयुक्त है. उन्होंने पार्टी पर मुस्लिमों को नजर अंदाज करने का आरोप भी लगाया. उन्होंने कहा, कांग्रेस मुस्लिम समाज को नजरअंदाज कर रही है और ये ठीक नहीं है. निरुपम ने अंत में कहा कि अब मैं आपसे 24 अक्टूबर को मिलूंगा। यानी तय है कि निरुपम चुनाव में किसी भी प्रकार से पार्टी के लिए सक्रिय तौर पर काम नहीं करेंगे.