दिल्ली का सीएम बनना सम्मान की बात होगी : गंभीर

 05 Oct 2019  747

संवाददाता/in24 न्यूज़.
आज दिल्ली में केजरीवाल की सरकार है और वह अपने तरीके से दिल्ली का कामकाज कर रही है. जाहिर है अब सीएम की कुर्सी पर भाजपा की नज़र है. इसी बारे में क्रिकेटर से सांसद बने गौतम गंभीर भी सीएम बनने के सवाल पर गंभीर दिखे. गौरतलब है कि पूर्वी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र से सांसद गौतम गंभीर आजकल बहुत ज्यादा व्यस्त हैं, लेकिन क्रिकेटर से नेता बने गंभीर को अगर दिल्ली की अगुवाई करने की एक और बड़ी जिम्मेदारी दी जाए, तो वह इससे पीछे नहीं हटेंगे. जब भाजपा सांसद से पूछा गया कि क्या वह उत्तर प्रदेश जैसी व्यवस्था पर सहमति जताएंगे, जहां तत्कालीन सांसद योगी आदित्यनाथ को मुख्यमंत्री बनने के लिए कहा गया था? गंभीर ने कहा कि यह सम्मान की बात होगी. एक बड़ी जिम्मेदारी. यह एक मुक्कमल सपना होगा. फिलहाल गंभीर फिलहाल अपने संसदीय क्षेत्र की चुनौतियों से निपटने में व्यस्त हैं. उन्होंने अपने क्षेत्र में कूड़े के पहाड़ की ऊंचाई को धीरे-धीरे कम करने का वादा किया है और इसी उद्देश्य से उन्होंने गुरुवार को एक 'बैलिस्टिक सेग्रीगेटर' का उद्घाटन किया. हालांकि गंभीर ने यह ईमानदारी पूर्वक कहा कि वह इसके लिए कोई समयसीमा नहीं दे सकते, लेकिन उन्होंने कहा कि वह इस दिशा में काम कर रहे हैं.