राज्य के लोगों को जल्द मिलेगी खुशखबरी- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

 06 Oct 2019  710

संवाददाताin/24 न्यूज़।

मुख्यमंत्री ने शनिवार को श्रद्धेय महंत अवैद्यनाथजी महाराज की स्मृति में गोरखपुर में आयोजित श्री राम कथा में शामिल होने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि कुछ दिनों पहले मगहर में मोरारी बापू ने राम कथा का आयोजन किया गया था, तब भक्तों ने वहां अपील की थी कि राम कथा गोरखपुर में हो.सीएम योगी ने कहा कि मोरारी बापू ने बाबा गोरक्षनाथ की भूमि पर श्री राम कथा के आयोजन का संकल्प लिया है और हम सभी भाग्यशाली हैं कि हमें यह मौका शरद नवरात्रि के अवसर पर मिला है. सीएम ने कहा कि कथा शुरू होने से पहले मैं मौसम और व्यवस्थाओं को लेकर बहुत चिंतित था और इसे लेकर मैंने व्यवस्थाओं में शामिल लोगों से भी बात की.उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जल्द ही प्रदेश के लोगों को एक खुशखबरी मिलेगी. शनिवार को गोरखपुर में हो रहे राम कथा में पहुंचे सीएम योगी ने अपने भाषण में कहा कि जल्द ही उत्तर प्रदेश के लोगों को खुशखबरी मिलेगी.नवरात्री के मौके पर कथा वाचक मोरारी बापू भी वहां पहुंचे थे और उनकी राम कथा में शामिल होने पहुंचे सीएम योगी ने कहा कि भक्तों को भगवान राम के जीवन से सीख लेनी चाहिए और राज्य के कल्याण के लिए उसे अपने जीवन में उतारना चाहिए. इसी दौरान उन्होंने राम मंदिर का नाम लिए बिना कहा कि जल्द ही प्रदेश के लोगों को खुशखबरी मिलने वाली है....