अब विदेश में भी गांधी परिवार पर होगी एसपीजी की नज़र

 07 Oct 2019  803

संवाददाता/in24 न्यूज़.  
कांग्रेस के साथ ही गांधी परिवार के लिए भी मुश्किलों भरा वक्त है. यही कारण है कि आज गांधी परिवार चाहकर भी चैन से नहीं रह पा रहा है. गौरतलब है कि महाराष्ट्र और हरियाणा के आसन्न विधानसभा चुनाव के बीच कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के विदेश दौरे पर जाने की खबरें हैं. वह कहां जा रहे हैं इसको लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं. ऐसे में कांग्रेस के नेताओं ने इसे निजी मसला बताते हुए टिप्पणी करने से इंकार कर दिया है. यह अलग बात है कि गांधी परिवार की ऐसी किसी निजी यात्रा पर निगाह रखने के लिए केंद्र सरकार ने स्पेशल प्रोटक्शन ग्रुप की सुरक्षा के नियमों में फेरबदल कर दिया है. इसके तहत गांधी परिवार का कोई भी सदस्य अब बगैर एसपीजी सुरक्षा के देश से बाहर नहीं जा सकेगा. यही नहीं, एसपीजी के कमांडो विदेश दौरे पर भी उनके साथ रहेंगे. जाहिर है कांग्रेस ने इसे केंद्र की जासूसी की मंशा करार दिया है. केंद्र सरकार के नए नियमों के मुताबिक गांधी परिवार के किसी भी सदस्‍य के विदेश यात्रा पर पूरे समय उनके साथ एसपीजी सुरक्षा रहेगी. यह एसपीजी सुरक्षा के लिए अनिवार्य कर दिया गया है. अगर गांधी परिवार के सदस्य इसे स्‍वीकार नहीं करते हैं तो सुरक्षा कारणों के मद्देनजर उनकी विदेश यात्रा में कटौती भी की जा सकती है. बता दें कि अब तक एसपीजी सुरक्षाकर्मी पहले विदेशी डेस्टिनेशन तक ही गांधी परिवार के साथ जाते थे. इसके बाद गांधी परिवार के सदस्‍य अपनी निजता का हवाला देकर सभी सुरक्षाकर्मियों को वापस भारत लौटा देते थे. इससे आगे की विदेश यात्रा के दौरान उनके लिए जोखिम बढ़ जाता था.