देश को चूहों से खतरा है मुसलमानों से नहीं : ओबैसी

 08 Oct 2019  806

संवाददाता/in24 न्यूज़.  
आज की राजनीति में हर नेता अपने बड़बोलेपन की वजह से चर्चे में रहना चाहता है. मगर कुछ नेता अपने अलग बयानबाजी के लिए जाने जाते हैं. गौरतलब है कि ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन के अध्यक्ष एवं सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने झारखंड में उद्घाटन के महज बारह घंटे के अंदर कोनार नहर परियोजना के टूटे तटबंध को लेकर रघुवर सरकार पर कटाक्ष करते हुये आज कहा कि देश को मुसलमानों से नहीं बल्कि चूहों से खतरा है. ओवैसी ने झारखंड की पहली यात्रा के दौरान यहां बरियातू में एक जनसभा को संबोधित करते हुये कहा कि झारखंड की कोनार नहर परियोजना का तटबंध चूहों के कारण टूट गया. इसलिए, देश को सबसे बड़ा खतरा चूहों से है, मुसलमान से नहीं. गौरतलब है कि मुख्यमंत्री रघुवर दास के कोनार नहर परियोजना का उद्घाटन करने के महज बारह घंटे के भीतर गिरिडीह के बगोदर में उसका तटबंध टूट गया. राज्य सरकार ने चूहों द्वारा बिल बनाये जाने को नहर टूटने का एक मुख्य कारण माना था.