राहुल गांधी अपनी जिम्मेदारी छोड़ कर भाग गए : सलमान खुर्शीद

 09 Oct 2019  782
संवाददाता/in24 न्यूज़  

जब समंदर में जहाज डूबता है तो सबसे पहले चूहे भागते हैं. आज कांग्रेस की ऐसी हालत है कि जिसे पार्टी छोड़नी होती है, वह अनाप-शनाप बयानबाज़ी करने में लग जाता है. गौरतलब है कि कांग्रेस नेता और पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने कांग्रेस अध्यक्ष पद से राहुल गांधी के इस्तीफे औऱ पार्टी की हालत पर जो बयान दिया उसके बाद घमासान मच गया है. खुर्शीद के बयान पर कांग्रेस की ओर से अभी कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है लेकिन पार्टी के नेता राशिद अल्वी ने जरूर पलटवार पर किया है.

उन्होंने कहा है कि पार्टी के भीतर ऐसे नेता हैं, जो पार्टी को नुकसान पहुंचा रहे हैं.राशिद अल्वी ने कहा, हर दूसरे कांग्रेस नेता अलग अलग राग अलाप रहे हैं. यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति है. घर को आग लग गई, घर के चिराग से. राहुल गांधी के इस्तीफे पर राशिद अल्वी ने कहा कि राहुल गांधी गलत नहीं थे, उन्हें कुछ नेताओं का समर्थन नहीं मिला, इसलिए राहुल ने इस्तीफा दे दिया. साथ ही अल्वी ने कहा कि साल 2004 में सोनिया गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस ने जीत हासिल की थी. इधर, सलमान खुर्शीद के बयान को बीजेपी ने लपकने में कोई देर नहीं की. पार्टी प्रवक्ता संबित पात्रा ने इसे विधानसभा चुनावों से पहले कांग्रेस द्वारा हार स्वीकार कर लेने के रूप में पेश किया. उन्होंने कहा कि सलमान खुर्शीद ने माना कि राहुल गांधी भाग गए. सोनिया गांधी अपने आप को स्टॉप गेप अरेंजमेंट कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में देखती हैं. उनके बयान का अर्थ है कि कांग्रेस 'नेता विहीन' 'नीति विहीन' और 'नीयत विहीन' है. भारत के पूर्व विदेश मंत्री व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता  सलमान खुर्शीद ने पार्टी की हालत चिंता जताते हुए खुलकर अपनी बात रखी है. उन्होंने इशारों इशारों में ही कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद राहुल गांधी अपनी जिम्मेदारी छोड़ कर भाग गए. खुर्शीद ने कहा है कि पार्टी संघर्ष के दौर से गुजर रही है. हरियाणा और महाराष्ट्र में होने जा रहे चुनाव में पार्टी के जीतने की संभावना ही नहीं है.