राफेल मामले में निरुपम ने खड़गे को नास्तिक कहा

 09 Oct 2019  790

संवाददाता/in24 न्यूज़।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा फ्रांस में राफेल की पूजा करने के बाद राजनीति गरमा गई है और इसपर जमकर बयानबाजी हो रही है. इसी कड़ी में मुंबई कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष संजय निरुपम ने साफ-साफ़ कहा है कि मल्लिकार्जुन खड़गे नास्तिक हैं. गौरतलब है कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे के शस्त्र पूजा को तमाशा बताने पर वॉकयुद्ध शुरू हो गई है. बीजेपी के बाद उनकी ही पार्टी कांग्रेस के नेता ने भी शस्त्र पूजा को तमाशा बताने पर मल्लिकार्जुन खड़गे पर पटलवार किया है. महाराष्ट्र में कांग्रेस के नेता संजय निरुपम ने मल्लिकार्जुन खड़गे को नास्तिक बताया है. कांग्रेस नेता संजय निरुपम ने अपने ही पार्टी के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे को निशाने पर लिया है. मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान पर संजय निरुपम ने कहा कि शस्त्र पूजा कोई अंधविश्वास नहीं है. यह हमारी परंपरा का प्रतीक रहा है. दिक्कत यह है कि खड़गे नास्तिक हैं, इसलिए उन्हें यह तमाशा लगता है. ऐसे लोग केवल एक फीसदी हैं. लेकिन वे एक फीसदी लोग की विचार कांग्रेस की नहीं हो सकती. बता दें कि मल्लिकार्जुन खड़गे ने बुधवार को केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि उनकी पार्टी ने इतना दिखावा नहीं किया था जब उस समय सरकार बोफोर्स लेकर आई. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को करीब 30 मिनट कर राफेल में उड़ान भरने से पहले उसकी शस्त्र पूजा की. उन्होंने राफेल पर 'ऊं' लिखा और रक्षा सूत्र भी विमान पर बांधा. इस दौरान उन्होंने राफेल की शस्त्र पूजा को तमाशा बताया. वहीं, गृहमंत्री अमित शाह ने भी मल्लिकार्जुन खड़गे पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा, खड़गे साहब ने कहा कि राफेल की शस्त्र पूजा का तमाशा करने की क्या जरूरत थी. आप बताओ विजयादशमी के दिन दुश्मन पर विजय प्राप्त करने के लिए शस्त्र पूजा करनी चाहिए या नहीं?. इसमें इनका दोष नहीं है इनको इटली की संस्कृति की ज्यादा जानकारी है, भारत की संस्कृति की नहीं.