पंकजा मुंडे के कार्यकर्ता चाहते हैं कि वे मुख्यमंत्री बनें

 12 Oct 2019  891
संवाददाता/in24 न्यूज़.  
पंकजा मुंडे को 2014 के चुनाव में जिस तरह से प्रोजेक्ट किया जा रहा था, तब यही लग रहा था कि वे महाराष्ट्र की मुख्यमंत्री बनना चाहती हैं, मगर चूंकि सीएम प् डी की पहली पसंद देवेंद्र फडणवीस थे, इसलिए पंकजा मुंडे का पत्ता साफ़ होना ही था. अब जब 21 अक्टूबर को महाराष्ट्र में विधान सभा चुनाव है तो  एकबार फिर पंकजा मुंडे की चाहत सीएम बनने की बढ़ गई है. हाल ही में बीड में जब रैली में गृहमंत्री अमित शाह ने रैली को सम्बोधित किया तो ऐसा लगा जैसे पंकजा मुंडे शक्ति प्रदर्शन कर रही हों. उस रैली में नारा भी लग रहा था कि हमारी मुख्यमंत्री कैसी हों, पंकजा मुंडे जैसी हों. यह देख सुनकर अमित शाह भी हैरान थे. इस बारे में जब पत्रकारों ने पंकजा मुंडे से पूछा तो उन्होंने सफाई दी कि मैंने कभी सीएम पद का दावा नहीं किया। मेरे कार्यकर्ताओं की इच्छा है कि मैं मुख्यमंत्री बनूँ. गौरतलब है कि सिर्फ शक्ति प्रदर्शन से कोई खुद के लिए पद नहीं मांग सकता। वैसे भी बीजेपी के साथ गठबंधन में शिवसेना और आरपीआई जैसी पार्टियां शामिल हैं, ऐसे में पंकजा की भावना समझनेवाला बस उनके कार्यकर्ता ही हैं. यह पंकजा भी बखूबी समझती हैं.