उद्धव कहेंगे तो आदित्य को डिप्टी सीएम का पद - फडणवीस

 14 Oct 2019  796

संवाददाता/in24 न्यूज़।  
शिवसेना की भावना है कि आदित्य ठाकरे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बनें, जबकि हाल ही में महाराष्ट्र दौरे पर आये गृहमंत्री अमित शाह ने स्पष्ट किया था कि देवेंद्र फड़नवीस ही मुख्यमंत्री बनेंगे। अब इसी संदर्भ में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि वे तो भाजपा और शिवसेना के मुख्यमंत्री हैं, यदि शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरें कहेंगे तो आदित्य ठाकरे को डिप्टी सीएम बनाए जा सकते हैं. एक मीडिया संस्थान को साक्षात्कार देते हुए मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि चुनाव में बड़े नेताओं के टिकट काटे जाने का फैसला मेरा नहीं, बल्कि पार्टी का है. जिनको टिकट नहीं दिए गए, वह भी अच्छे और कड़ी मेहनत कर रहे हैं. पार्टी पिछले पांच सालों से अच्छा काम कर रही है. यह सभी को पता है कि अगला मुख्यमंत्री कौन बनेगा. मेरे पीछे प्रधानमंत्री मोदी और पार्टी खड़ी है. उन्होंने कहा, शिवसेना हमारे लिए कोई परेशानी नहीं है, वह हमारी करीबी है. जहां तक बात मुख्यमंत्री का है तो मैं भाजपा का भी मुख्यमंत्री हूं और शिवसेना का भी. ये गठबंधन की सरकार है. गौरतलब है कि शिवसेना के इतिहास में पहली बार ठाकरे परिवार से कोई सदस्य चुनाव लड़ रहा है. शिवसेना चीफ के बेटे उद्धव ठाकरे मुंबई के वर्ली से चुनाव लड़ रहे हैं. चुनाव से ठीक पहले शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने ऐलान किया कि एक ना एक दिन शिवसैनिक मुख्यमंत्री होगा. उन्होंने शिवसेना के संस्थापक और अपने पिता बाला साहब ठाकरे से वादा किया था कि महाराष्ट्र में एक दिन शिवसेना का मुख्यमंत्री होगा.