अगले पांच साल में सरकार देगी एक करोड़ नौकरी, महाराष्ट्र में बीजेपी का शपथ पात्र जारी

 15 Oct 2019  765

संवाददाता/in24 न्यूज़.  
विकास की बात करनेवाली भारतीय जनता पार्टी सरकार ने महाराष्ट्र विधान सभा चुनाव के दौरान अपने घोषणा पत्र यानी संकल्प पत्र में घोषणा की है कि पांच साल के दौरान एक करोड़ लोगों को रोजगार उपलब्ध कराई जाएगी। गौरतलब है कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने आज 15 अक्टूबर मंगलवार को अपना संकल्प पत्र जारी कर दिया है. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने संकल्प पत्र जारी किया है. संकल्प पत्र में शिक्षा और स्वास्थ्य पर विशेष जोर दिया गया है. साथ ही पांच साल में एक करोड़ नौकरी देने की भी घोषणा की गई है. बता दें कि विधानसभा चुनाव से ठीक 6 दिन पहले भाजपा ने संकल्प पत्र जारी किया है. संकल्प पत्र में ग्रामीण इलाकों में 30 हजार किलोमीटर सड़क बनाने का वादा किया गया है. बुनियादी जरूरतों को पूरी करने के लिए 5 लाख करोड़ निवेश की भी चर्चा की गई है. इससे पहले भाजपा ने 13 अक्टूबर को हरियाणा में संकल्प पत्र जारी किया था. संकल्प पत्र में वीर सावरकर को भारत रत्न देने की भी मांग की गई है. गौरतलब है कि महाराष्ट्र में 21 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव है. वहीं 24 अक्टूबर को चुनाव परिणाम आएंगे. इस दौरान भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पूर्ववर्ती सरकारों पर जमकर निशाना साधा. पांच साल पहले महाराष्ट्र भ्रष्टाचार वाला राज्य था. कांग्रेस और एनसीपी ने घोषणापत्र को डायवर्ट किया है. पिछले पांच सालों में 59 लाख लोगों को रोजगार दिया गया है और आने वाले पांच सालों में 1 करोड़ नौकरी दी जायेगी.