धारा 370 के विरोध करने पर फारूक अब्दुल्ला की बेटी साफिया और बहन सुरैया हिरासत में

 15 Oct 2019  803

संवाददाता/in24 न्यूज़.  
जम्मू-कश्मीर से धारा 370 क्या हटा कुछ खास लोगों को परेशानी होने लगी. गौरतलब है कि जम्‍मू-कश्‍मीर पुलिस ने पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के मुखिया फारूक अब्दुल्ला की बेटी साफिया और बहन सुरैया को हिरासत में ले लिया है. साफिया और सुरैया श्रीनगर में जम्मू कश्मीर से धारा 370  हटाने का विरोध कर रही थीं. 5 अगस्त को केंद्र सरकार द्वारा धारा 370 को निष्‍प्रभावी किए जाने के बाद से ही फारूक अब्दुल्ला, उमर अब्‍दुल्‍ला और महबूबा मुफ्ती हिरासत में हैं. फारुख अब्दुल्ला को साफिया अब्दुल्ला, हिना अब्दुल्ला और सराह तीन बेटियां और एक बेटा उमर अब्‍दुल्‍ला हैं. सराह की शादी कांग्रेस नेता और राजस्थान के उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट से हुई है. मंगलवार को श्रीनगर में वूमेन ऑफ़ कश्मीर के बैनर तले कुछ महिलाएं धारा 370 हटाए जाने के विरोध में प्रदर्शन कर रही थीं. इसमें साफिया और सुरैया भी शामिल थीं. विरोध प्रदर्शन के दौरान ही दोनों को हिरासत में लिया गया. पहले पुलिस ने प्रदर्शनकारी महिलाओं को रोका और शांतिपूर्वक लौट जाने को कहा. महिलाएं नहीं मानीं तो हिरासत में ले लिया गया.