अब बौद्ध धर्म अपनाएंगी मायावती

 15 Oct 2019  794

संवाददाता/in24 न्यूज़.  
राजनीति में अर्श से फर्श पर पहुंची बसपा सुप्रीमो अब बौद्ध धर्म अपनाएंगी. गौरतलब है कि बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने सोमवार को ऐलान किया कि वे बाबा भीमराव आंबेडकर की राह पर चलते हुए बौद्ध धर्म अपनाएंगी. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए नागपुर में जनसभा को संबोधित कर रहीं मायावती ने यहां बड़ा ऐलान किया. बीएसपी सुप्रीमो ने कहा कि वे बौद्ध धर्म की अनुयायी बनने के लिए ठीक भीम राव आंबेडकर की तरह ही दीक्षा लेंगी. हालांकि मायावती ने ये भी साफ कर दिया कि वे इसके लिए सही समय का इंतजार करेंगी.  उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने कहा कि बाबा साहब भीमराव आंबेडकर ने अपने देहांत से कुछ वक्त पहले अपना धर्म परिवर्तन किया था. आप लोग मेरे धर्म परिवर्तन के बारे में भी सोचते होंगे. मैं भी बौद्ध धर्म की अनुयायी बनने के लिए दीक्षा अवश्य लूंगी लेकिन यह तब होगा जब इसका सही समय आ जाए. ऐसा तब होगा जब पूरे देश में बड़ी संख्या में लोग ऐसा धर्मांतरण करें. धर्मांतरण की यह प्रक्रिया भी तब संभव है जब बाबा साहब के अनुयायी राजनीतिक जीवन में भी उनके बताए रास्ते का अनुसरण करें.
दलितों के उत्थान की बात करनेवाली मायावती के इस कदम से उनका राजनीतिक जीवन में कितना परिवर्तन आएगा यह भी देखना होगा.