शिवसेना सांसद ओमराजे निंबालकर पर जानलेवा हमला

 16 Oct 2019  781

संवाददाता/in24 न्यूज़.    
विधान सभा चुनाव महाराष्ट्र में 21 अक्टूबर को चुनाव होने हैं और इसी के तहर हर राजनीतिक  दल ने अपनी पूरी मेहनत चुनाव प्रचार में झोक दी है. ऐसे में खबर है कि शिवसेना सांसद ओमराजे निंबालकर पर जानलेवा हमला हुआ है. गौरतलब है कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के प्रचार का अंतिम चरण चल रहा है. सभी राजनीतिक दलों के नेताओं ने प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है, इसी बीच उस्मानाबाद में शिवसेना के सांसद ओमराजे निंबालकर पर उस समय एक युवक ने चाकू से जानलेवा हमला कर दिया, जब वे प्रचार के दौरान लोगों से मिल रहे थे. इस घटना से हड़कंप गया. सांसद को गंभीर अवस्था में अस्पताल ले जाया या गया है, घटना के बाद आरोपी युवक फरार हो गया है, जिसकी तलाश की जा रही है. बताया जाता है कि सांसद ओमराजे निंबालकर शिवसेना के प्रत्याशी कैलाश पाटिल के लिए पडोली गांव में चुनाव प्रचार कर रहे थे. प्रचार के दौरान ओमराजे निंबालकर से पहले एक युवक ने हाथ मिलाया और फिर दूसरे हाथ में छिपाए चाकू से हमला कर दिया. युवक ने सांसद के हाथों और पेट पर पेट पर हमला किया गया.