अशोक गहलोत की तबियत बिगड़ने से मीरा-भायंदर का चुनाव प्रचार रद्द

 16 Oct 2019  887

संवाददाता/in24 न्यूज़.    
चुनाव में जो प्रत्याशी मैदान में होता है वह तो मेहनत करता ही है, मगर उसके चुनाव प्रचार के लिए वरिष्ठ नेताओं का भी कार्यक्रम रखा जाता है. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जब महाराष्ट्र में चुनाव प्रचार के लिए आए तो उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं में जोश देखा गया, मगर अचानक उनकी तबियत बिगड़ने से चुनाव प्रचार के अनेक कार्यकम को रद्द करना पड़ा. गौरतलब है किराजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत  महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर मुंबई के चुनावी दौरे पर हैं. मंगलवार को सीएम अशोक की तबीयत अचानक खराब हो गई. तबीयत खराब होने के चलते सीएम गहलोत की मीरा भायंदर सीट में होने वाली चुनावी सभा को निरस्त कर दिया गया है. सीएम के बुधवार के कार्यक्रम यथावत हैं. मिली जानकारी के अनुसार, सीएम अशोक गहलोत को मंगलवार शाम 7 बजे मीरा भयंदर सीट पर जैसल पार्क में एक जनसभा को संबोधित करना था. लेकिन सीएम को हाई बीपी की शिकायत हो गई, जिसके कारण भयंदर की सभा निरस्त कर दी. हालांकि अब उनकी तबीयत में सुधार है वो वुधवार से अपने तय कार्यक्रम के अनुसार पार्टी के लिए चुनाव प्रचार करेंगे. बता दें, सीएम अशोक गहलोत बुधवार को अलग-अलग जनसभाओं को संबोधित करेंगे. दोपहर 1.30 बजे मुंबई के एमआरसीसी में प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद शाम 6 बजे धारावी में जनसभा को संबोधित करेंगे और शाम 8 बजे कोलाबा सीट पर जनसभा करेंगे.