मराठवाड़ा में महिलाओं को टिकट मिले ऐसे ऊंट के मुंह में जीरा जैसे

 17 Oct 2019  767

संवाददाता/in24 न्यूज़.  
भले ही एक तरफ हम महिलाओं के सम्मान, सुरक्षा और अधिकार की बात करते हों, मगर चुनाव के दौरान यह बात साफ हो गई  कि चुनाव में टिकट देने के मामले में उन्हें अलग-थलग रखने की कोशिश की गई है. जिन महिलाओं को टिकट मिला भी है, उसे देखकर यही लगता है जैसे ऊंट के मुंह में जीरा. यही वजह है कि संख्या के आधार पर उन्हें अवसर नहीं दिया गया. गौरतलब है कि महाराष्ट्र के मराठवाड़ा क्षेत्र की 46 विधानसभा सीटों के लिए 21 अक्टूबर को होने वाले चुनाव के वास्ते कुल 676 उम्मीदवारों में से केवल 30 महिला प्रत्याशी चुनाव मैदान में है जिससे साफ पता चलता है कि एक बार फिर सभी राजनीतिक दलों ने महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण देने के वादे को नहीं निभाया। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार मराठवाड़ा इलाके के 8 जिलों के सभी 46 निर्वाचन क्षेत्रों में कुल मिलाकर 30 महिला उम्मीदवार अपना किस्मत आजमा रही हैं जिनमें मान्यता प्राप्त दलों की 8 उम्मीदवार भी शामिल हैं, बाकी उम्मीदवार क्षेत्रीय दलों या फिर निर्दलीय अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। राजनीतिक दलों में सबसे अधिक दरियादिली भारतीय जनता पार्टी ने दिखाई है। उसने अपना उम्मीदवार बिना बदले कुल 3 उम्मीदवार उतारे, जो ऊंट के मुंह में जीरे के समान है, क्योंकि यह संख्या भी 10 फीसदी से भी कम है।