हम हिंदुत्व की उस विचारधारा का समर्थन नहीं करते हैं, जिसके पक्षधर सावरकर थे : मनमोहन सिंह

 17 Oct 2019  833

संवाददाता/in24 न्यूज़.
वीर सावरकर के नाम पर आजकल सियासत होने लगी है. मुंबई आए पूर्व प्रधानमंत्री ने वीर स्वरकार पर कहा कि हम हिंदुत्व की उस विचारधारा का समर्थन नहीं करते हैं, जिसके पक्षधर वीर सावरकर थे. गौरतलब है कि  महाराष्ट्र बीजेपी के मेनिफेस्टो में वीर सावरकर को भारत रत्न दिलाने के वादे से राजनीति गर्मा गई है. भारतीय जनता दल के संकल्प पत्र में यह वादा शामिल किए जाने के बाद कांग्रेस ने इसका विरोध किया. पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने अब याद दिलाया है कि कांग्रेस की सरकार पहले ही वीर सावरकर के नाम से डाक टिकट जारी कर चुकी है. इसके अलावा ही उन्होंने एनआरसी का समर्थन करते हुए उसकी खामी गिनाई और बैंकिंग सिस्टम पर अपनी सरकार की गलती स्वीकारते हुए मौजूदा सरकार से जवाब मांगा. पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने मुंबई में हुए एक कार्यक्रम के दौरान वीर सावरकर को भारत रत्न देने के भाजपा के वादे पर बात की. उन्होंने कहा कि पूर्व पीएम इंदिरा गांधी ने वीर सावरकर के लिए डाक टिकट जारी किया था. हालांकि, इसके बाद मनमोहन सिंह ने यह भी कहा कि हम हिंदुत्व की उस विचारधारा का समर्थन नहीं करते हैं, जिसके पक्षधर वीर सावरकर थे. पूर्व पीएम मनमोहन सिंह ने राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर पर भी बात की. उन्होंने कहा कि मैं एनआरसी के खिलाफ नहीं हूं, लेकिन एनआरसी पर हमारा कानून मुस्लिमों के साथ भेदभाव करता है. मनमोहन सिंह ने कहा कि एनआरसी के संदर्भ में मानवता का पक्ष नहीं भूलना चाहिए.