जीवित बुजुर्ग दम्पत्ति के नाम मतदाता मृतक सूची में

 21 Oct 2019  706

संवाददाता/in24 न्यूज़.  
चुनाव के दौरान हर जागरुक मतदाता आज महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए मतदान हो रहा है. इस दौरान मुंबई में एक अनोखा मामला देखने को मिला. जब एक मृतक महिला पोलिंग बूथ पर वोट डालने पहुंची. दरअसल, बांद्रा इलाके के एक पोलिंग बूथ पर एक दंपति वोट डालने पहुंचा. लेकिन वह अपना वोट नहीं डाल पाए. दरअसल, इस दंपति का नाम वोटर लिस्ट में नहीं था. बता दें कि मुंबई के बांद्रा में वोट करने पहुंचे 70 साल के विनोद कुमार मोदी अपनी पत्नी मंजुला मोदी के साथ वोट डालने पहुंचे थे. लेकिन पोलिंग अधिकारियों ने उन्हें ये कहकर वोट नहीं डालने दिया कि उनका नाम वोटर लिस्ट में आधिकारिक रूप से मृतक के रूप में दर्ज है. मंजुला मोदी के मुताबिक, लोकसभा के चुनाव के दौरान वोटिंग करने गईं थी तब उन्हें बताया गया था कि उनका नाम मृत वाली लिस्ट में शामिल है. इसके बाद उन्होंने इलेक्शन कमीशन से संपर्क किया और अपना चुनाव वोटर आई कार्ड भी बनवाया, लेकिन आज जब फिर वो वोटिंग करने पहुंची तो उन्हें फिर से वही जवाब दिया गया है कि दस्तावेजों में उन्हें मृत घोषित किया गया है.