कांग्रेस नेता सिंघवी ने की सावरकर और पीएम मोदी की तारीफ़

 21 Oct 2019  718

संवाददाता/in24 न्यूज़.  
कांग्रेस भले ही वीर सावरकर की विचारधारा से इत्तफाक नहीं रखे, मगर जिस तरह कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने वीर सावरकर की तारीफ़ की है उससे कांग्रेस के आलाकमान जाहिर है नाराज ही होगा. गौरतलब है कि अभिषेक मनु सिंघवी ने सावरकर के साथ ही पीएम नरेंद्र मोदी की भी तारीफ की है. सिंघवी ने जिस तरह से वीर सावरकर की तारीफ की है उसे सुनकर जरूर पार्टी आलाकमान उनसे खफा हो सकती है. अभिषेक मनु सिंघवी ने इस बाबत एक ट्वीट किया है. इस ट्वीट में उन्होंने लिखा है कि व्यक्तिगत तौर पर मैं सावरकर की विचारधारा से सहमत नहीं हूं, लेकिन इस तथ्य को नकारा नहीं जा सकता कि उन्होंने आजादी की लड़ाई में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. वह निपुण व्यक्ति थे, उन्होंने दलित अधिकारों की लड़ाई लड़ी और देश के लिए जेल गए. जो कभी भुलाया नहीं जाना चाहिए." सिंघवी ने इसके आगे लिखा कि भारतीय सोच की ताकत उसका समावेशी होना है. आजादी की लड़ाई के कई आयाम हैं. कोई सावरकर की कट्टरता और उनके राष्ट्रवाद के हिंसक तत्व तथा गांधी के खिलाफ उनके हमले से सहमत नहीं हो सकता, लेकिन यह स्वीकार करना होगा कि उनके इरादे राष्ट्रवादी थे. सिंघवी सिर्फ यहीं नहीं रुके, बल्कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भी तारीफ कर डाली. सिंघवी ने महात्मा गांधी के संदेशों के प्रसार के लिए हिंदी सिनेमा की हस्तियों की मदद लेने को लेकर पीएम मोदी की तारीफ की. अब कांग्रेस इस तारीफ़ से सहमत होती है या सिंघवी को फटकार लगाती है, इसपर नज़रें बनी रहनेवाली हैं.