अमित शाह लेंगे खट्टर की क्लास

 24 Oct 2019  657

संवाददाता/in24 न्यूज़. 
गृहमंत्री अमित शाह हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से नाराज़ हैं क्योंकि टिकट बंटवारे मामले में उनकी शिकायत सामने आई है. यही कारण है कि खट्टर को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने दिल्ली तलब किया है. भाजपा आलाकमान ने उन्हें दोपहर दो बजे तक दिल्ली पहुंचने को कहा है. खट्टर राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा से भाजपा कार्यालय में मुलाकात करेंगे. सूत्रों के मुताबिक अमित शाह ने सीएम खट्टर को कड़ी फटकार लगाई है. विधानसभा चुनाव के टिकट वितरण में पार्टी के मेहनती चेहरों को पीछे करके गलत तरह से टिकट वितरण करने से अमित शाह नाराज हैं. करीब दो दर्जन विधानसभा सीटों पर बागियों ने बीजेपी का खेल बिगाड़ दिया है. कई सीटों पर निर्दलीय के तौर पर लड़ रहे बीजेपी के बागी कार्यकर्ता आगे चल रहे हैं. मनोहर लाल खट्टर अब से थोड़ी देर में चंडीगढ़ से हेलीकॉप्टर के जरिए दिल्ली पहुंचेंगे. हरियाणा की राजनीति में राजनीतिक घरानों की बड़ी भूमिका रही है. कुछ प्रमुख घराने ये हैं- हरियाणा में 2005 से 2014 तक मुख्यमंत्री रहने वाले भूपिंदर सिंह हुड्डा का परिवार राज्य की सियासत में बड़ा राजघराना है. हुड्डा इस बार खुद चुनाव मैदान में हैं और माना जा रहा है कि अगर राज्य में कांग्रेस की सरकार बनती है तो हुड्डा ही फिर से मुख्यमंत्री होंगे. हुड्डा के पिता स्वतंत्रता संग्राम सेनानी रणबीर सिंह हुडा थे. रणबीर सिंह हुड्डा हरियाणा के राज्य बनने से पहले ही 1952 से 1967 तक सांसद और केंद्रीय मंत्री भी रहे थे. भूपिंदर सिंह हुड्डा भी तीन बार सांसद भी रह चुके हैं. इस कुल की तीसरी पीढ़ी के दीपेंदर सिंह हुड्डा कांग्रेस के टिकट पर लगातार चार बार सांसद निर्वाचित हो चुके हैं.