वर्ली में आदित्य ठाकरे के समर्थन में लगे पोस्टर, बताया भावी मुख्यमंत्री

 25 Oct 2019  651
संवाददाता/in24 न्यूज़। 
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019 के नतीजे आने के साथ ही शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के बेटे और वर्ली सीट से पहली बार विधायक चुने गए आदित्य ठाकरे को मुख्यमंत्री बनाने की मांग जोर पकड़े लगी है. अब तक शिवसेना ही उन्हें मुख्यमंत्री बनाने की मांग कर रही थी लेकिन नतीजे आने के बाद शुक्रवार को वर्ली इलाके में जगह-जगह बड़े-बड़े बैनर लगाए गए हैं, जिसमें आदित्य ठाकरे को जीत की बधाई देने के साथ ही भावी मुख्यमंत्री बताया गया है. पोस्टर में आदित्य के फोटो के साथ ही दिवंगत बाला साहेब ठाकरे और उद्धव ठाकरे का भी फोटो लगा है. उस पर लिखा है कि शिवसेना के युवा नेता और महाराष्ट्र के भावी मुख्यमंत्री आदित्य ठाकरे को जीत की हार्दिक बधाई.महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019 ठाकरे परिवार के लिए ऐतिहासिक रहा है. पहली बार परिवार का कोई सदस्‍य चुनाव मैदान में उतरा और जीतकर विधायक निर्वाचित हुआ है. बता दें कि मुंबई की वर्ली सीट को शिवसेना का गढ़ माना जाता है. पार्टी ने आदित्‍य को इसी सीट से अपना उम्‍मीदवार बनाने का फैसला किया था. नतीजों में बीजेपी-शिवसेना गठबंधन को स्‍पष्‍ट बहुमत मिले हैं. जबकि कांग्रेस-राष्‍ट्रवादी कांग्रेस का गठजोड़ लगातार दूसरी बार सत्‍ता हासिल कर पाने में नाकाम साबित रही है.इससे पहले गुरुवार को चुनाव नतीजे आने के बाद शिवसेना ने बीजेपी के सामने आदित्य ठाकरे को सीएम बनाने का फिर प्रस्ताव रखा था. इसके तहत शिवसेना ने सीएम पद के लिए ढाई-ढाई साल का फॉर्मूला भी सुझाया था. वहीं शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने स्पष्ट किया था कि मंत्री पद को लेकर किया गया 50-50 समझौता अभी भी बरकरार है और इसमें कोई बदलाव नहीं किया जाएगा.