देवेंद्र फड़णवीस ने दिया इस्तीफ़ा

 08 Nov 2019  1105

संवाददाता/in24 न्यूज़.    
महाराष्ट्र में राजनीतिक घमासान के बीच में देवेंद्र फणडवीस ने शनिवार को राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात की और उनको अपना इस्तीफा सौंप दिया है. इसके बाद वह महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. महाराष्ट्र की वर्तमान विधानसभा का कार्यकाल नौ नवंबर को समाप्त हो रहा है. इससे पहले ही प्रदेश की राजनीति एक बार फिर गरमा गई है. हिंदूवादी नेता संभाजी भिड़े 'गुरुजी' अब इस राजनीतिक पचड़े में कूद पड़े हैं. मालाबार हिल स्थित मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के आधिकारिक आवास वर्षा पर उन्होंने उनसे मुलाकात की. हालांकि, दोनों के बीच क्या बातचीत हुई, भिड़े ने इस पर बोलने से कुछ भी इनकार कर दिया. संयोग से 85 वर्षीय नेता गुरुवार देर रात शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे से भी मिलने बांद्रा स्थित उनके घर 'मातोश्री' पहुंचे थे, लेकिन उन्होंने विनम्रता के साथ उनसे मिलने से मना कर दिया था. गौरतलब है कि बाद में पार्टी के एक नेता ने भिड़े की साख और उनकी हैसियत पर सवाल उठाया था. शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा कि पार्टी को बातचीत के लिए किसी मध्यस्थ की जरूरत नहीं है और यदि भारतीय जनता पार्टी के पास कोई संदेश है तो वह सीधे स्वयं शिवसेना से संपर्क करे. उन्होंने लोकसभा चुनाव से पहले तय हुए मुख्यमंत्री पद और सत्ता के बराबर के बंटवारे को लेकर पार्टी के रुख को दोहराया. संघ प्रमुख मोहन भागवत सहित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शीर्ष नेताओं से मिलने के बाद गुरुवार को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी मुंबई पहुंचे। यहां वह राजनीतिक गतिरोध पर राज्य के पार्टी नेताओं के साथ चर्चा कर सकते हैं.