कांग्रेस-जेडीएस के 15 बागी विधायक कर्नाटक बीजेपी में हुए शामिल

 14 Nov 2019  710

संवाददाता/in24 न्यूज़।
राजनीति में कब नेता किसी पार्टी से नाता तोड़कर दूसरी पार्टी से जोड़ लें, यह कहना मुश्किल है. मगर कर्नाटक में जो हुआ उसपर अदालत ने भी मुहर लगा दी है और बीजेपी के पक्ष में एक राहतपूर्ण फैसला आया है. गौरतलब है कि कर्नाटक के 17 अयोग्य ठहराए गए विधायकों को सुप्रीम कोर्ट से राहत मिलने के बाद इनमें से 15 विधायकों ने बीजेपी ज्वाइन कर ली है. कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा की मौजूदगी में बागी विधायक भाजपा में शामिल हुए. बता दें कि कांग्रेस-जेडीएस के 17 विधायक बागी हो गए थे. इस कारण कर्नाटक में एचडी कुमारस्वामी की सरकार गिर गई थी. इसके बाद कर्नाटक के तत्कालीन स्पीकर रमेश कुमार ने इन विधायकों को अयोग्य घोषित कर दिया था. एक दिन पहले सुप्रीम कोर्ट ने इन बागी विधायकों को राहत देते हुए उपचुनाव लड़ने की इजाजत दे दी थी. हालांकि, सुप्रीम कोर्ट ने उनकी आयोग्यता को बरकरार रखा था. 5 दिसंबर को कर्नाटक में उपचुनाव होने हैं और इस दौरान इन सभी विधायकों को भाजपा टिकट दे सकती है.