सरकार बनाने के लिए महाराष्ट्र में शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस की बढ़ी सक्रियता

 15 Nov 2019  718

संवाददाता/in24 न्यूज़.   

महाराष्ट्र में शिवसेना का ही मुख्यमंत्री होगा यह बात काफी पहले से सांसद संजय राउत कहते रहे हैं और आज भी अपनी उस बात पर वे कायम हैं. ऐसे में जो परिस्तिथियां बनती नज़र आ रही हैं उसमें शिवसेना का सरकार बनाने के लिए रास्ता साफ होता दिख रहा है. काफी लंबी कवायद के बाद शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी के बीच सरकार बनाने को लेकर समझौता हो गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जो समझौता हुआ है उसके तहत शिवसेना को पूरे कार्यकाल यानि पांच साल के लिए मुख्यमंत्री का पद मिलेगा. इसके अलावा शिवसेना को 14, एनसीपी को 14 और कांग्रेस को 12 मंत्रीपद मिलेगा. समझौते में हिंदुत्व के मुद्दे पर बात नहीं की गई है. सरकार बनाने की कवायद रविवार को शुरू हुई, जब एनसीपी मुखिया शरद पवार ने दिल्ली में कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की. इस बीच एनसीपी के मुंबई अध्यक्ष नवाब मलिक का बयान भी सामने आया हा. उन्होंने कहा कि राज्य में अगला मुख्यमंत्री शिवसेना का होगा. यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम उसके आत्मसम्मान को बनाए रखें. मलिक ने कहा कि शिवसेना ने अपने 30 साल पुराने गठबंधन को छोड़ा है. उन्होंने बताया कि कांग्रेस सरकार का हिस्सा होगी या बाहर से हमारा समर्थन करेगी इसका जल्द फैसला होगा. Advertisementकहा जा रहा है कि सरकार गठन को लेकर कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी और एनसीपी नेता शरद पवार के बीच इसी हफ्ते मुलाकात हो सकती है. इन तीनों के बीच किसानों और युवाओं से जुड़े मामलों पर फोकस करने पर भी सहमति बनी है. हालांकि कुछ ऐसे मामले भी हैं जिन पर आपसी रजामंदी नहीं बन पाई है.