महाराष्ट्र में तो बीजेपी की ही सरकार बनेगी : चंद्रकांत पाटिल

 15 Nov 2019  717
संवाददाता/in24 न्यूज़.  

महाराष्ट्र में जिस तरह शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस सरकार बनाने का दावा कर रही है. इसी बीच बीजेपी ने भी अपना ब्यान दिया है और कहा है कि सरकार हमारी ही बनेगी. गौरतलब है कि महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन के बीच बीजेपी ने एक बार फिर से दावा किया है कि सरकार तो उसकी ही बनेगी. महाराष्ट्र भाजपा के अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने कहा कि हमारे पास सबसे ज्यादा विधायक हैं. सरकार बीजेपी की ही बनेगी. चंद्रकांत पाटिल ने कहा किहमारे पास सबसे ज्यादा संख्या है. 119 विधायकों के साथ हम राज्य में बीजेपी सरकार बनाएंगे. देवेंद्र फडनवीस ने पार्टी के नेताओं के समक्ष यह विश्वास व्यक्त किया है. उन्होंने आगे कहा, 'हम राज्य को एक स्थिर सरकार देने के लिए प्रतिबद्ध हैं. बीजेपी के बिना महाराष्ट्र में कोई सरकार नहीं हो सकती. इससे पहले गुरुवार को बीजेपी कोर कमेटी की बैटक हुई. पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के अलावा प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल, आशीष शेल्लार, पंकजा मुंडे, गिरीश महाजन समेत पार्टी के कई नेता शामिल रहे. अधिकतर नेता बैठक खत्म होने के बाद खुश नज़र आए. बैठक के बाद बीजेपी नेता आशीष शेल्लार ने कहा कि जय श्री राम, हो गया काम. जिससे यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि महाराष्ट्र में बीजेपी सरकार बनाने के लिए पूरी कोशिश में है. कयास लगाए जा रहे हैं कि बीजेपी को जिस जादुई नंबर की जरूरत थी वह मिल गया है.