लोकसभा में देर रात नागरिकता संशोधन बिल 2019 पास राज्यसभा में बाकी

 10 Dec 2019  617
संवाददाता/in24 न्यूज़.  
भारी हंगामे और बहसबाजी के बाद लोकसभा में सोमवार देर रात नागरिकता संशोधन बिल, 2019 पास हो गया है. बिल पर करीब 7 घंटे तक जोरदार बहस चली. इस बिल का पास होना मोदी सरकार के लिए बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है. लोकसभा मेें पास होने के बाद अब यह बिल राज्यसभा में पेश होगा. इसके लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपने सभी सांसदोंं को उपस्थित रहने के लिए व्हिप जारी कर दिया है. लोकसभा में रात 12 बजे मतदान के बाद बिल पास हुआ. नागरिकता संसोधन बिल के पक्ष में 311 वोट पड़े, जबकि विपक्ष में कुल 80 वोट पड़े. बिल पर बहस पर के दौरान गृह मंत्री अमित शाह ने सभी सवालों का जवाब दिए. अमित शाह ने बिल पर बहस के अंत में भाषण दिया, जिसकी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काफी तारीफ की. अमित शाह ने भी पीएम मोदी का शुक्रिया किया. पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश आदि देशों से उत्पीड़न के चलते भागकर आए हिंदू, ईसाई, सिख, पारसी, जैन और बौद्ध धर्म मानने वाले लोगों को नागरिकता संशोधन विधेयक 2019 के तहत भारत की नागरिकता प्रदान करने की व्यवस्था की जाएगी. विधेयक को कांग्रेस ने असंवैधानिक करार देते हुए विरोध किया. बिल के विरोध में काफी जगह विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. असम के दीब्रूगढ़ में ऑल असम स्टूडेंट्स यूनियन नागरिकता बिल के खिलाफ प्रदर्शन कर रही है. हाल ही में एनडीए छोड़कर गई शिवसेना ने भी बिल के पक्ष में मतदान किया. चर्चा के दौरान गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि न तो मुस्लिमों को और न ही पूर्वोत्तर में रहने वाले लोगों को चिंता करने की जरूरत है.