मेक इन इंडिया से रेप इन इंडिया की ओर बढ़ रहा है देश : अधीर रंजन चौधरी

 10 Dec 2019  692

संवाददाता/in24 न्यूज़।
कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने लोकसभा में एक विवादित बयान के तहत कहा है कि मेक इन इंडिया से रेप इन इंडिया की ओर बढ़ रहा है देश. गौरतलब है कि  देश में रेप की बढ़ती घटनाओं को लेकर लोकसभा में कांग्रेस के नेता सदन अधीर रंजन चौधरी ने कड़ी टिप्‍पणी की. उन्‍होंने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि प्रधानमंत्री जो हर बात पर बोलते हैं, महिलाओं के साथ हो रहे गंभीर अपराध पर चुप हैं. यही कारण है कि हमारा देश मेक इन इंडिया से रेप इन इंडिया की ओर बढ़ रहा है. इससे पहले अधीर रंजन चौधरी ने कहा था कि एक ओर राम मंदिर बनाया जा रहा है तो दूसरी ओर सीता माता को जलाया जा रहा है. अधीर रंजन ने पूछा था, आखिर देश में ये हो क्‍या रहा है. सके अलावा लोकसभा में कांग्रेस के नेता सदन अधीर रंजन चौधरी ने कश्‍मीर का मुद्दा उठाते हुए कहा, लगता है कि कश्मीर में रामराज आ गया है. कश्मीर में कौन से हालात सामान्य हुए हैं. हमारे नेता राहुल गांधी को वहां नहीं जाने दिया जाता है. हिरासत में लिए गए नेताओं को कब छोड़ा जाएगा. अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि लगता है कश्मीर में रामराज आ गया है. जवाब में अमित शाह ने कहा, 99.5 फीसदी छात्र वहां परीक्षा देने के लिए बैठे, लेकिन अधीर रंजन जी के लिए यह सामान्य नहीं है. श्रीनगर में 7 लाख लोग ओपीडी मेडिकल की सेवाएं ले रहे हैं, सब जगह से कर्फ्यू और धारा 144 हटा दिया गया है, लेकिन अधीर जी के लिए वहां सामान्य स्थिति का पैरामीटर केवल राजनीतिक गतिविधि है.