शिवसेना ने प्याज को लेकर बीजेपी पर साधा निशाना

 10 Dec 2019  673

संवाददाता/in24 न्यूज़।
शिवसेना अब एनडीए में नहीं है इसलिए वह जब भी मौका मिलता है बीजेपी पर हमला बोलती ही रहती है. गौरतलब है कि हाल ही में एनडीए से अलग होकर एनसीपी और कांग्रेस के साथ मिलकर महाराष्ट्र में सरकार बनाने वाली शिवसेना ने एक बार फिर बीजेपी पर हमला बोला है. शिवसेना ने पार्टी के मुखपत्र दैनिक सामना के संपादकीय में प्याज के बढ़ते दाम और महंगाई को लेकर भाजपा पर निशाना साधा. सामना में लिखा गया कि रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन का भी कहना है कि हिंदुस्तान की अर्थव्यवस्था गिरती जा रही है. सामना के संपादकीय में लिखा गया कि पहले बेहोश व्‍यक्ति को प्‍याज सुंघाकर होश में लाया जाता था, लेकिन जिस तरह से प्याज के दाम आसमान छू रहे हैं और यह बाजार से गा यब हो गए है, ऐसे में यह भी संभव नहीं बचा है. बुलेट ट्रेन जैसी परियोजनाओं को जोर देकर बेेवजह आर्थिक भार बढ़ाया जा रहा है. सामना में लिखा गया कि निर्मला सीतारमण वित्‍त मंत्री हैं, लेकिन आर्थिक नीति में उनका योगदान क्या है? वह कहती हैं कि मैं प्‍याज नहीं खाती, तुम भी मत खाओ. उनका यह ज्ञान है. सामना में लिखा गया कि रघुराम राजन अर्थव्यवस्था के बेहतरीन डॉक्टर हैं. उनके द्वारा किया गया नाड़ी परीक्षण योग्य ही है. उन्होंने कहा है कि देश की अर्थव्यवस्था को लकवा मार गया है और यह स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है.