पीएम मोदी ने की साल की आखिरी मन की बात

 29 Dec 2019  729
संवाददाता/in24 न्यूज़। 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज साल के आखिरी मन की बात कार्यक्रम को संबोधित किया और देशवासियों के साथ अपने विचार साझा किए.पीएम मोदी ने कहा कि भारत के लिए आने वाला दशक ना केवल युवाओं के विकास के लिए होगा। बल्कि युवाओं की सोच से  प्रेरित राष्ट्र का विकास होगा।कार्यक्रम की शुरुआत में पीएम ने 21वीं सदी के तीसरे दशक में प्रवेश करने के लिए और 2020 के आगमन की देश की जनता को शुभकामनाएं दी.पीएम मोदी ने कहा कि 21वीं सदी में जन्म लेने वाले युवा देश के विकास में सक्रिय भूमिका निभाने जा रहे हैं पीएम ने कहा कि हमारी  युवा पीढ़ी बहुत ही अनुभवी है और कुछ नया और अलग करने का हमेशा उनका सपना होता है पीएम ने कहा कि आज का युवा सोशल मीडिया जेनरेशन है.युवा व्यवस्था को पसंद करते हैं और अच्छा नहीं लगने पर सवाल भी उठाते हैं और मैं इसे अच्छा मानता हूं.12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद की जयंती है पीएम मोदी ने युवाओं को 12 जनवरी यानी स्वामी विवेकानंद की जयंती पर अपने इस दायित्व पर जरूर चिंतन करने और कोई संकल्प लेने का संदेश दिया।पीएम ने विवेकानंद मेमोरियल के 50 साल पूरे होने पर कहा कि इस स्थान में हर वर्ग के लोगों को राष्ट्रभक्ति के लिए प्रेरित किया है.प्रधानमंत्री ने मन की बात कार्यक्रम में भारतीय खगोल विज्ञान के प्राचीन और गौरवशाली इतिहास के साथ-साथ नेविगेशन तकनीक का भी जिक्र किया।पीएम ने पुणे के निकट  बने विशालकाय  मीटरवेव  टेलीस्कोप की  जानकारी देशवासियों को दी.इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कार्यक्रम में स्थानीय उत्पादों के खरीदने के विषय को जनता के साथ साझा किया।पीएम ने देशवासियों से और लोगों से स्थानीय उत्पादों को खरीदने की अपील की पीएम मोदी ने जम्मू कश्मीर और लेह लद्दाख में लोगों को स्वरोजगार को प्रेरित करने वाले और आत्मनिर्भर बनने वाले  हिमायत प्रोग्राम का भी इस कार्यक्रम में जिक्र किया।पीएम मोदी ने 2022 में आजादी के 75 साल पूरे होने के मौके पर देशवासियों से दो-तीन साल के लिए स्थानीय उत्पादों को खरीदने की गुजारिश की.हिमायत प्रोग्राम जम्मू कश्मीर और लेह  लद्दाख के निवासियों के लिए सुनहरा अवसर बनकर उभरा है इस कार्यक्रम के जरिए लाखों लोगों को रोजगार मिला है और वह आत्मनिर्भर बने हैं.पीएम मोदी ने तमिलनाडु के परवीन फातिमा और फियाज के आत्मनिर्भर बनने की कहानी को भी अपने मन की बात के कार्यक्रम में साझा किया।