अब वक्त आया है कि हम समुद्र के क्षेत्र में भी अपनी ताकत को बढ़ाएं : पीएम मोदी

 03 Jan 2020  721

संवाददाता/in24 न्यूज़.  
इस देश के युवाओं से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बहुत उम्मीदें हैं. साथ ही किसानों की भलाई के लिए वे यथासंभव कदम उठाते रहे हैं. उन्होंने समुद्र के संदर्भ में बड़ी बात की है. गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेंगलुरू में साइंस कांग्रेस का शुक्रवार को उद्घाटन किया। इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि नवाचार, पेटेंट, निर्माण और सफलता ऐसे कदम हैं जो देश को तेज विकास की दिशा में ले जाएंगे। उन्होंने कहा कि भारत की विकास गाथा विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में सफलता पर निर्भर करती है। भारत में विज्ञान, तकनीक और नवोन्मेष के परिदृश्य में बदलाव की जरूरत है। प्रधानमंत्री मोदी ने कर्नाटक में भारतीय विज्ञान कांग्रेस के 107वें सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि कृषि क्षेत्र को सहायता करने वाली तकनीकों में क्रांति की आवश्यकता है। क्या हम उदाहरण के लिए डंठल जलाने की समस्या को लेकर किसानों का समाझान कर सकते हैं ? क्या हम अपने ईंट भट्टों को कम उत्सर्जन और अधिक ऊर्जा दक्षता के लिए फिर से डिज़ाइन कर सकते हैं। प्रधानमंत्री ने एक लक्ष्य तय करते हुए कहा कि भारत ने स्पेस के क्षेत्र में अपनी ताकत बढ़ाई है, लेकिन अब वक्त आया है कि हम समुद्र के क्षेत्र में भी अपनी ताकत को बढ़ाएं। समुद्र में भी हमें पानी, फूड और एनर्जी के क्षेत्र में काम करना होगा। पीएम मोदी ने कहा कि हम वि हम विज्ञान से जानते हैं कि संभावित ऊर्जा, ऊर्जा का मौन रूप, गति के गतिज ऊर्जा में इसके रूपांतरण से पहाड़ों को स्थानांतरित कर सकता है। क्या हम मोशन में विज्ञान का निर्माण कर सकते हैं।