राजनीति हमेशा धर्म के साथ चलती है : नड्डा

 03 Jan 2020  733

संवाददाता/in24 न्यूज़.  
जिस देश में धर्म पर कोहराम मच जाए और लोग जाति-पाति के चक्कर में उलझकर अपना समय बर्बाद करते हैं, ऐसे में उनके लिए भारतीय जनता पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा है कि राजनीति हमेशा धर्म के साथ चलती है, और धर्म का मतलब कोड ऑफ कंडक्ट (आचार संहिता) है. वडोदरा में स्वामीनारायण संप्रदाय के अनुयायियों को संबोधित करते हुए जेपी नड्डा ने यह बात कही. जेपी नड्डा ने कहा कि  मेरा ये मानना है कि राजनीति हमेशा धर्म के साथ चलती है. और धर्म का मतलब है 'कोड ऑफ कंडक्ट'. धर्म का मतलब है क्या करना है, क्या नहीं करना है. धर्म का मतलब है क्या उचित है और क्या अनुचित. उन्होंने कहा कि समाज में ये प्रश्न बार-बार खड़ा होता है कि राजनीति का धर्म से संबंध क्या है. मेरा ये मानना है कि राजनीति धर्म के बगैर विवेकहीन है. उसका कोई अर्थ नहीं है. राजनीति हमेशा धर्म के साथ चलती है. इसलिए धर्म की सबसे बड़ी आवश्यकता है तो वो राजनीति में है. भाजपा हमेशा सकारात्मकता के साथ काम करती है और वही करती है जो देश और समाज के लिए अच्छा हो.