शिवसेना के सत्तार ने दिया उद्धव सरकार से इस्तीफ़ा

 04 Jan 2020  658

संवाददाता/in24 न्यूज़.    
महाराष्ट्र में सरकार बने अभी अधिक वक्त नहीं गुज़रा है, बावजूद इसके मंत्रालयों के बंटवारे को लेकर सहयोगियों के बीच सिरफुटौव्वल का खेल जारी है. सूत्रों के अनुसार राज्यमंत्री अब्दुल सत्तार ने नाराज होकर अपना इस्तीफा दे दिया है. अब्दुल सत्तार को शिवसेना कोटे से ही मंत्री बनाया गया था. बताया जा रहा है कि कैबिनेट मंत्री नहीं बनाए जाने से नाराज होकर सत्तार ने इस्तीफा दिया है. बता दें कि उद्धव ठाकरे मंत्रिमंडल में विभागों के बंटवारे को लेकर सहयोगी एनसीपी और कांग्रेस में परस्पर खींचतान की स्थिति हुई है. लेकिन कैबिनेट मंत्री नहीं बनाए जाने से नाराज होकर इस्तीफा देने वाले पहले शिवसेना कोटे से मंत्री बने अब्दुल सत्तार ही हैं. शिवसेना के नेतृत्व वाले महा विकास अघाडी सरकार में शिवसेना के अलावा राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) और कांग्रेस घटक दल हैं. नवंबर के आखिर में जब से यह सरकार बनी है, तीनों दलों के बीच विभागों के बंटवारे को लेकर लगातार खींचतान बनी हुई है. बीते 30 दिसंबर को 36 नए मंत्रियों के शपथ लेने से महाराष्ट्र में मंत्रिपरिषद के सदस्यों की संख्या बढ़कर 43 हो गई है, लेकिन इन मंत्रियों को सीएम उद्धव ठाकरे ने अभी तक विभागों का आवंटन नहीं किया है. गुरुवार को गठबंधन के घटक दलों की पांच घंटे से अधिक समय तक चली मैराथन बैठक के बाद भी मंत्रालयों के आवंटन पर आम सहमति नहीं बन पाई थी. सहयोगी कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेताओं के बीच बैठक में इस विषय पर तीखी बहस भी हो गई थी. दरअसल मंत्रिमंडल विस्तार में 12 सीटें पाने वाली कांग्रेस ग्रामीण क्षेत्रों से संबंधित दो विभाग और चाहती है और वो अपनी मांग पर अड़ी हुई है.