सावरकर महान थे हैं और महान रहेंगे : राउत

 04 Jan 2020  730

संवाददाता/in24 न्यूज़.    
महाराष्ट्र में विनायक दामोदर सावरकर पर विवादित टिप्पणी करने वाली कांग्रेस सेवादल की किताब पर विवाद बढ़ गया है. बीजेपी और विनायक सावरकर के परपोते ने इस पर सवाल उठाए और निशाना साधा. वहीं इस मसले पर शिवसेना भी खुलकर सामने आ गई है. शिवेसना सांसद संजय राउत ने कहा है कि वीर सावरकर एक महान व्यक्ति थे और एक महान व्यक्ति बने रहेंगे. एक वर्ग उनके खिलाफ बात करता रहता है, यह उनके दिमाग में गंदगी को दिखाता है. संजय राउत ने विनायक सावरकर पर टिप्पणी करने वालों पर करारा हमला करते हुए कहा कि जो लोग सावरकर जी के बारे में ऐसा बोल रहे हैं उनके दिमाग की जांच की जानी चाहिए. फिर चाहे वो महाराष्ट्र हो या देश का कोई हिस्सा हर कोई सावरकर जी पर गर्व करता है. जो लोग इस तरह की बातें करते हैं, उनका दिमाग गंदगी से भरा है. संजय राउत बोले कि शिवसेना का स्टैंड पूरी तरह से साफ है वीर सावरकर महान थे, हैं और रहेंगे. उन्होंने कहा कि जो भी किताब छपी है वो मध्य प्रदेश की गंदगी है, ये कभी भी महाराष्ट्र में नहीं आएगी. ये गैर-कानूनी है, हमें कोई सावरकर के बारे में ना सिखाए तो ठीक है. आपको बात दें कि कांग्रेस और उसके संगठन हमेशा ही सावरकर को लेकर विशेष रूप से हमलावर रही है. राहुल गांधी से लेकर कांग्रेस के दूसरे नेता सावरकर को देशद्रोही ठहरा चुके हैं. लेकिन दूसरी ओर शिवसेना सावरकर की विचारधारा और व्यक्तित्व की समर्थक रही है. लेकिन पिछले महीने ही महाराष्ट्र में शिवसेना और कांग्रेस के साथ एनसीपी का गठबंधन सामने आया है.