महाराष्ट्र सरकार में विभागों के आवंटन की राज्यपाल ने दी मंजूरी

 05 Jan 2020  711
संवाददाता/in24 न्यूज़।   
महाराष्ट्र के राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारी ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की तरफ से प्रस्तावित विभागों के बंटवारे की सूची पर अपनी अंतिम मंजूरी दे दी है। शनिवार की शाम को उद्धव ठाकरे की तरफ से उनके पास प्रस्ताव भेजा गया था।राजभवन के प्रवक्ता ने रविवार को यह जानकारी दी। महाराष्ट्र में मंत्रालय के विभागों का बंटवारा,उपमुख्यमंत्री अजित पवार को वित्त मंत्रालय,अनिल देशमुख को गृह मंत्रालय,,आदित्य ठाकरे को पर्यटन और पर्यावरण मंत्रालय,बालासाहेब थोराट को राजस्व मंत्रालय,सुभाष देसाई को उद्योग और खनन मंत्रालय और मराठी भाषा मंत्रालय,एकनाथ शिंदे को शहरी विकास मंत्रालय,नवाब मलिक को अल्पसंख्यक विकास और औकाफ, कौशल विकास और उद्यमिता के विभाग छगन भुजबल को खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता संरक्षण मंत्रालय,जयंत पाटिल जल संसाधन और कमान क्षेत्र विकास का कार्यभार संभालेंगे,अशोक चव्हाण को लोक निर्माण मंत्रालय,अब्दुल सत्तार को राजस्व, ग्रामीण विकास, बंदरगाह भूमि विकास और विशेष सहायता राज्य मंत्री के रूप में किया गया नियुक्त:::::::सीएम उद्धव ठाकरे के पास सामान्य प्रशासन, सूचना और प्रौद्योगिकी, सूचना और जनसंपर्क, कानून और न्यायपालिका और अन्य विभागों के प्रभार होंगे जो किसी अन्य मंत्री को आवंटित नहीं किए गए हैं