सरकार के पास काम करने की मानसिकता और निर्णय लेने में हिम्मत की कमी : गडकरी

 20 Jan 2020  691

संवाददाता/in24 न्यूज़.

मोदी सरकार के खिलाफ जहां नागरिकता संशोधन बिल को लेकर लगातार विरोध प्रदर्शन जारी है, ऐसे में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि पैसे की कोई कमी नहीं है। उन्होंने कहा कि सरकार के पास काम करने की मानसिकता और निर्णय लेने में हिम्मत की कमी है। जो नेगेटिव एट्टीट्यूड है, निर्णय करने में जो हिम्मत चाहिए, वो नहीं है। वही उसका सबसे बड़ा कारण भी है। उनके मंत्रालय की इस साल बुनियादी ढांचा विकास पर पांच लाख करोड़ रुपये खर्च करने की योजना है। गडकरी ने रविवार को महाराष्ट्र के नागपुर में विश्वेश्वरैया राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान के हीरक जयंती समारोह के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले पांच साल के दौरान मैंने 17 लाख करोड़ रुपये के अनुबंध दिए हैं। इस साल मेरी योजना बुनियादी ढांचा विकास पर पांच लाख करोड़ रुपये खर्च करने की है।