मुसलामानों की वजह से हुआ महाराष्ट्र की सत्ता में बदलाव- शारद पवार

 23 Jan 2020  647
संवाददाता/in24 न्यूज़  
एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार ने गुरुवार को मुसलमानों को खुश करने वाला बयान देते हुए कहा कि मुसलमान भारतीय जनता पार्टी को वोट नहीं करता है। वे उन्हें वोट करता है जो भाजपा को हरा सकती हैं। चुनाव में मुसलमान ही यह तय करते हैं कि किसकी जीत और किसकी हार होगी। राज्य में हुए बदलाव के पीछे भी मुसलामानों का ही हाथ है. शरद पवार मुंबई स्थित पार्टी कार्यालय में अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ की बैठक को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने मुस्लिम कार्यकर्ताओं से कहा, 'इसी वजह से हमने अल्‍पसंख्‍यक मंत्रालय अपने पास रखा है। एनसीपी इस बात की गारंटी देती है कि अल्‍पसंख्‍यकों के हितों का पूरा ध्‍यान रखा जाएगा। पवार के इस बयान पर बीजेपी ने एनसीपी पर मुस्लिम तुष्टिकरण का आरोप लगाया है।'बता दें कि पवार का यह बयान ऐसे समय पर आया है जब गठबंधन की मजबूरी की वजह से उद्धव ठाकरे के नेतृत्‍व वाली शिवसेना हिंदूत्‍व के अपने कोर मुद्दे पर बैकफुट पर चल रही है जबकि राज ठाकरे के नेतृत्‍व वाली महाराष्‍ट्र नवनिर्माण सेना भगवा रंग में रंगती नजर आ रही है। शिवसेना के संस्थापक बालासाहेब ठाकरे की जयंती के मौके पर राज ठाकरे ने इस दौरान पार्टी का नया भगवा झंडा लॉन्च किया।