गुजरात सरकार ट्रंप के स्वागत में करेगी 80 करोड़ ख़र्च

 19 Feb 2020  652

संवाददाता/in24 न्यूज़.
गुजरात सरकार अमेरिकी राष्ट्रपति डोनॉल्ट ट्रंप के स्वागत में 80 करोड़ खर्च करेगी। 24 फरवरी से भारत के दो दिवसीय दौरे पर भारत आ रहे हैं. इस दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति गुजरात के अहमदाबाद में दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट ग्राउंट का उद्घाटन करेंगे. हालांकि भारत में इस पर खूब विवाद भी हो रहा है. एनसीपी नेता नवाब मलिक ने आरोप लगाया है कि ट्रंप राष्ट्र्पति चुनाव प्रचार के लिए भारत आ रहे हैं. एक न्यूज़ एजेंसी ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि ट्रंप के स्वागत पर गुजरात सरकार के लगभग 80 करोड़ रुपये खर्च होंगे. अपने दो दिवसीय दौरे में ट्रम्प शहर में केवल तीन घंटे बिताएंगे. कुल व्यय गुजरात के वार्षिक बजट के लगभग 1.5 फीसदी के बराबर है. रिपोर्ट में कहा गया है कि कुल खर्च में से लगभग आधा सुरक्षा से संबंधित लागत है. दो अधिकारियों ने रॉयटर्स को बताया यात्रा के लिए 12,000 से अधिक पुलिस अधिकारियों को तैनात किए जाने की उम्मीद है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ट्रंप अहमदाबाद में एक रोड शो भी करेंगे. दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम सरदार वल्लभभाई पटेल स्टेडियम में लगभग 1.25 लाख लोगों के एक कार्यक्रम में भाग लेने की उम्मीद है.