मध्य प्रदेश के ऑपरेशन लोटस देख पवार ने बुलाई विधायकों की मीटिंग

 11 Mar 2020  599

संवाददाता/in24 न्यूज़.
राजनीति में कब क्या घटनाक्रम सामने आ जाए कहा नहीं जा सकता. मध्यप्रदेश के सियासी संकट के बाद अब महाराष्ट्र में भी कांग्रेस-एनसीपी को सरकार जाने का डर सता रहा है. एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने बुधवार शाम को अपने सभी विधायकों की बैठक बुलाई है. हालांकि एनसीपी नेताओं ने कहा कि 26 मार्च को होने वाले सात राज्यसभा सीटों के चुनाव को लेकर इस मीटिंग में चर्चा हो सकती है. खबर के अनुसार एक एनसीपी नेता ने कहा कि हमने राज्यसभा की दो सीटों के लिए चुनाव लड़ने का फैसला किया है. उन्होंने कहा कि पवार साहब और फ़ौज़िया खान चुनाव के लिए पार्टी के उम्मीदवार होंगे. दोनों बुधवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल कर रहे हैं. शाम को, पवार साहब ने सभी विधायकों की एक बैठक बुलाई है जहां चुनाव के लिए पार्टी की रणनीति के बारे में उन्हें संबोधित करने की संभावना है. मध्यप्रदेश में कांग्रेस से 22 विधायकों के इस्तीफे के बाद ऐसी भी अटकलें हैं कि 'ऑपरेशन लोटस' को महाराष्ट्र में भाजपा द्वारा अपनाया जा सकता है. हालांकि एनसीपी ने ऐसी किसी भी संभावना से इंकार किया है. एक एनसीपी मंत्री ने कहा कि विधायकों की बैठक एक सप्ताह पहले बुधवार को तय हुई थी और मध्य प्रदेश का राजनीतिक संकट आज (मंगलवार) को आया है. इस बीच राज्य कांग्रेस के नेताओं ने कहा कि महाराष्ट्र विकास अगाड़ी (एमवीए) सरकार स्थिर है. सार्वजनिक निर्माण विभाग के मंत्री अशोक चव्हाण ने कहा एमवीए सरकार के लिए कोई खतरा नहीं है. राज्य की स्थिति मध्य प्रदेश की तुलना में अलग है. प्रदेश कांग्रेस प्रमुख बालासाहेब थोरात ने कहा कि गठबंधन के भीतर उचित समन्वय है और सरकार को गिराने के भाजपा के किसी भी प्रयास को नाकाम किया जाएगा.