ज्योतिरादित्य सिंधिया हुए बीजेपी में शामिल

 11 Mar 2020  643

संवाददाता/in24 न्यूज़.
भारी राजनीतिक उठापटक के बाद कांग्रेस के कद्दावर नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया अंततः भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो ही गए. ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृहमंत्री अमित शाह का आभार प्रकट करते हुए कहा कि उन्होंने अपने परिवार में उन्हें शामिल कर लिया है। 30 सिंतबर 2001 में हुई अपने पिता की दर्दनाक मृत्यु से लेकर अपनी राजनीतिक करियर का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि वह अपने 17 साल की राजनीतिक करियर में समाज कल्याण के लिए प्रयास करते रहे हैं।उन्होंने कहा कि उनके जीवन में अब तक दो बदलाव हुए हैं, जिसमें एक अपने पिता को खोना और दूसरा जब कल मैंने अपने जीवन का नया रास्ता चुनने का फैसला किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी वह पार्टी नहीं है जो पहले थी. हमारा लक्ष्य इस भारत मां में जनसेवा होना चाहिए और राजनीतिक केवल उस लक्ष्य तक पहुंचने का सिर्फ माध्यम होना चाहिए। उन्होंने कहा कि उनके पिता से जो विरासत में प्रदेश और देश की सेवा करने का अवसर मिला है मैं उसका पूरी जिम्मेदारी और इमानदारी के साथ कर रहा हैं। उन्होंने कहा कि जनेसवा का लक्ष्य की पूर्ति अब कांग्रेस पार्टी में रहते संभव नहीं है और इसकी तीन वजह हैं। उन्होंने कांग्रेस छोड़ने की महत्वपूर्ण वजहों पर प्रकाश डालते हुए कहाह कि कांग्रेस पार्टी का वास्तविका से इनकार करना,नेतृत्व को सही मान्यता नहीं मिलना। मध्य प्रदेश में रोजगार के अवसर नहीं मिलना है। यही नहीं, कांग्रेस पार्टी ने सत्ता में आने पर किसानों के ऋण माफ करने का वादा किया गया था, लेकिन सत्ता में आकर करीब एक साल पूरे होने को है, लेकिन अभी तक किसी का ऋण माफ नहीं किया गया है। यही नहीं, राज्य में भ्रष्टाचार में काफी इजाफा हुआ है।