महिलाओं के लिए सरकार की अनेक योजनाएं कारगर : गडकरी

 12 Mar 2020  643
संवाददाता/in24 न्यूज़.   

केंद्र सरकार लगातार महिलाओं को रोजगार उपलब्ध करने की दिशा में प्रयास कर रही है. केंद्रीय सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि ग्रामीण इलाकों में महिलाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए उनके मंत्रालय की ओर से कई योजनाएं चलाई जा रही हैं और उसके सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे हैं। लोकसभा में गुरुवार को पूछे गए एक सवाल के जवाब में गडकरी ने कहा कि महिलाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मंत्रालय के अंतर्गत स्वायत्तशासी निकाय विद्युतीय मापन उपकरण डिजाइन संस्थान ने सरकारी योजनाओं के बारे में जागरुकता पैदा करने के लिए महिला स्टार्टअप, उद्यमियों, निवेशकों, मेंटरों, छात्रों तथा उद्यम सुविधा प्रदाताओं की नेटवर्किंग को सुविधाजनक बनाने के लिए उद्यम सखी पोर्टल की स्थापना की गई है। उन्होंने बताया कि इस पोर्टल से अब तक 2012 महिलाओं ने लाभ उठाया है। सरकार इस पोर्टल का और प्रसार करने पर जोर दे रही है ताकि अधिक से अधिक महिलाओं को इसका लाभ मिल सके। गडकरी ने कहा कि उनके मंत्रालय में छोटे-छोटे उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए कई योजनाओं पर काम किया जा रहा है। सस्ते दामों पर बेहतर डेनिम कपड़े तैयार किये जा रहे हैं और इसमें ग्रामीम महिलाओं को रोजगार मिल रहा है।