महाराष्ट्र सरकार ने कोरोना से लड़ने के लिए कसी कमर

 12 Mar 2020  669

संवाददाता/in24 न्यूज़.   

महाराष्ट्र सरकार ने कोरोना से लड़ने के लिए कमर कास ली है. बता दें कि चीन से पूरी दुनिया में फैले कोरोना वायरस को विश्व स्वास्थ्य संगठन ने महामारी घोषित कर दिया है। इस बीमारी ने भारत को भी अपने चपेट में ले लिया है। इस जानलेवा वायरस ने देश के कई राज्यों को अपनी चपेट में ले लिया है। भारत में 17 विदेशी मरीजों को मिलाकर कुल 73 मामलों की पुष्टि हुई है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि भारत में 73 मामलों की पुष्टि हो चुकी है, जिसमें से केरल महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं. बता दें कि 73 मामलों में 56 भारतीय हैं जबकि 17 विदेशी नागरिक हैं. महाराष्ट्र में अचानक सामने आए 11 मामलों की मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने पुष्टी की है. वहीं सरकार ने राज्य में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. साथ ही मुख्यमंत्री ने मध्य और पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक के साथ बैठक कर रेलवे में चलाए जा रहे जागरुकता अभियान और वायरस से निपटने के लिए की गई तैयारियों पर चर्चा की।कोरोना वायरस से निपटने के लिए पश्चिम रेलवे ने पूरी तरह से कमर कस ली है। रेलवे द्वारा स्टेशनों पर लगे डिजिटल बोर्ड पर कोरोना से बचने के लिए छोटी छोटी ऐड चलाई जा रही है तो ट्रेन में वायरस से बचने के उपाय की घोषणा भी की जा रही है। साथ ही कई स्टेशन पर नाटक के मंचन से लोगों को जागरुक किया जा रहा है। रेलवे द्वारा चलाये जा रहे जागरुकता अभियान पर पश्चिम रेलवे के वरिष्ठ जनसंपर्क अधिकारी नितिन कुमार डेविड ने बताया कि रेलवे के सभी हॉस्पिटल में 10 प्रतिशत बेड कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए आरक्षित किए गए हैं.