ज़मीन घोटाले में ज्योतिरादित्य सिंधिया के खिलाफ जांच शुरू

 13 Mar 2020  630

संवाददाता/in24 न्यूज़.  
ज़मीन घोटाले में ज्योतिरादित्य सिंधिया के खिलाफ जांच शुरू कर दी गई है. कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया के सामने मुश्किल खड़ी हो गई है. एक समाचार एजेंसी के अनुसार आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ ने ज्योतिरादित्य सिंधिया के कथित जमीन घोटाले मामले में फिर से जांच शुरू कर दी है. सिंधिया पर 10 हजार करोड़ की जमीन के घोटाले का मामला है. इस मामले में उनपर एक ही जमीन को कई बार बेचने का आरोप है. उनपर सरकारी जमीन को भी बेचने का आरोप है.मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ग्वालियर में एक शिकायतकर्ता ने सिंधिया पर दस्तावेजों में हेरफेर कर 6,000 फुट की जमीन बेचने का आरोप लगाया था. रिपोर्ट के अनुसार ईओडब्लयू के अधिकारी ने कहा कि सुरेन्द्र श्रीवास्तव की शिकायत के तथ्यों को फिर से सत्यापित करने के आदेश दिए गए हैं. सुरेंद्र श्रीवास्तव ने सिंधिया और उनके परिवार के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई कि उन्होंने एक रजिस्ट्री दस्तावेज में हेरफेर कर वर्ष 2009 में ग्वालियर के महलगांव में 6,000 फुट जमीन उसे बेची. यह शिकायत 26 मार्च 2014 में की गई थी. हालांकि जांच 2018 में बंद हो गई थी.