देश में आर्थिक सुनामी आने वाली है : राहुल

 17 Mar 2020  648

संवाददाता/in24 न्यूज़.  
कोरोना वायरस के खौफ के बीच सियासी खेल भी जारी है जिसमें आरोप-प्रत्यारोप का दौर चल रहा है. इसी बीच राहुल गांधी ने सरकार पर ज़ोरदार हमला किया है और कहा है कि देश में आर्थिक सुनामी आने वाली है. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और वायनाड से लोकसभा सांसद राहुल गांधी ने मंगलवार को केंद्र सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि उन्हें सरकार से सवाल पूछने नहीं दिया जाता है। उन्होंने कहा कि देश में आर्थिक सुनामी आने वाली है। संसद में सरकार का वनवे ट्रैफिक है। संसद के भीतर पत्रकारों से बात करते हुए राहुल ने कहा कि आप को अंदाजा नहीं है क्या होने वाला है। यह बहुत दर्दनाक है। सुनामी आ रही है। सुनामी आने से पहले पानी चला जाता है, जब पानी चला जाता है तो लोग मछली लेने जाते हैं और इसी दौरान वे हादसे का शिकार हो जाते हैं। मैं इसे बार-बार कह रहा हूं, लेकिन कोई सुन नहीं रहा है। राहुल ने कहा कि सिर्फ Covid-19 ही नहीं बल्कि आर्थिक मुद्दे पर भी हमें तैयार रहना होगा। मैं सरकार से रोज कह रहा हूं कि तैयारी करिये लेकिन वह ऐसा नहीं कर रहे हैं। रोज उल्टी सीधी बात करते हैं। बता दें कि लोकसभा में सोमवार को  राहुल गांधी ने पूछा था कि सरकार टॉप-50 डिफॉल्टर्स के नाम बताए। इसपर सरकार ने पलटवार किया था कि वेबसाइट पर डिफॉल्टर्स के नाम दिए गए हैं।