रंजन गोगोई बने राजयसभा सांसद

 19 Mar 2020  689

संवाददाता/in24 न्यूज़.  
रंजन गोगोई ने राजयसभा की शपथ ले ली. बता दें कि भारत के पूर्व मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई ने गुरुवार को राज्यसभा के सदस्य के रूप में शपथ ली. राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने 17 नवंबर 2019 को मुख्य न्यायाधीश के रूप में सेवानिवृत्त होने के ठीक चार महीने बाद उन्हें सोमवार को उच्च सदन में नामित किया था. रंजन गोगोई के शपथ लेते ही विपक्षी दलों के सदस्यों ने सदन से वॉक आउट किया. जैसे ही गोगोई राज्यसभा में अपने निर्धारित स्थान पर पहुंचे, विपक्षी सदस्यों ने नारे लगाने शुरू कर दिए. पूर्व सीजेआई गोगोई के राज्यसभा भेजे जाने पर कई विपक्षी नेताओं ने सवाल उठाए हैं. गोगोई ने मंगलवार को कहा था कि संसद में उनकी उपस्थिति न्यायपालिका के विचारों को पेश करने का एक अवसर होगा. उन्होंने यह भी कहा कि वह शपथ लेने के बाद राज्यसभा के नामांकन को स्वीकार पर सवालों के जवाब देंगे. कई राजनेताओं और सुप्रीम कोर्ट के दो सेवानिवृत्त न्यायाधीशों मदन बी लोकुर और कुरियन जोसेफ ने गोगोई के राज्यसभा जाने की आलोचना की है. जस्टिस मदन बी लोकुर ने कहा था कि यह न्यायपालिका का आखिरी किला ढहने जैसा है.